संत कबीर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं संत ब्रह्मदास ने फीता कटकर किया शोभायात्रा का शुभारम्भ।
बिजनौर । भुइयार समाज के तत्वावधान में सद्गुरू कबीर साहेब के प्रकट्योत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी तादाद में लोग कार, ट्रेक्टर, बाइक आदि वाहनों के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए । शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदर्शनी मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह एवं संत ब्रह्मदास जी द्वारा फीता काटकर किया गया ।इसके पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में सद्गुरु कबीर दास जी की शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया गया। साथ ही भुइयार समाज के लोगों से एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया । साकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सद्गुरु कबीर दास ने जीवन भर बुराइयों और कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कबीरदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन मे उतारने का आह्वान किया। इसके बाद शोभायात्रा कलेक्ट्रेट, मुख्य डाकघर, सिविल लाइंस होते हुए राजमिलन बैंकिट हाल पहुंची। यहां आयोजित विचार गोष्ठी में महंत ब्रह्मदास जी ने कबीर साहेब जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सद्गुरू कबीर साहेब जी ने समाज को दिशा दिखाने का काम किया। उन्होंने हमेशा आडंबर का विरोध किया और समाज का सही राह दिखाई एवं समारोह में प्रद्युम्न भूइयार आईएएस, सुरेश चंद्र भुइयार, भुइयार कबीर आश्रम शुक्रताल, प्रदीप भुइयार जिला अध्यक्ष भुइयार समाज मुजफ्फरनगर , दयाराम सिंह भामड़ा, पत्रकार लाखन सिंह भुइयार, इंस्पेक्टर सतवीर सीआरपीएफ, इंस्पेक्टर शिवम कुमार, सोनू भुइयार, राजवीर सिंह भुइयार मेरठ, संयोगिता भुइयार सदस्य जिला पंचायत सदस्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भुइयार समाज से आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कमलेश भुइयार, केपी सिंह, बलजीत सिंह, बलवंत सिंह, सुभाष भुइयार, खजान सिंह, पवन कुमार, पंकज भुइयार, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, भोले सिंह, मिल्की सिंह, महा सिंह, भोपाल सिंह, डॉ कैलाश सिंह, दयाराम सिंह भामडा, हृदेश कुमार, सुधीर कुमार, अजयपाल सिंह, रीता भुइयार, मान सिंह भुइयार, महेश चंद प्रधान, संदीप कुमार, नीलम भुइयार, ओमकार सिंह, पंकज कुमार, टीकम सिंह, शेर सिंह मनुज प्रकाश आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के भुइयार समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयपाल सिंह प्रधान और संचालन विजय पाल भुइयार भनेड़ा ने किया। अंत में शोभा यात्रा समारोह समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह भुइयार ने सभी का आभार व्यक्त किया।