एटीएस डोल्से अपार्टमेंट में वरिष्ठ नागरिकों ने किया पौधारोपण
रिपोर्ट : ओम प्रकाश चौहान, वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा। पेड़ों की अंधाधुध कटाई के कारण भारत ही नहीं दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रही हैI भारत में तो बुरा हाल हो रहा है। दिन-ब-दिन पेड़ काटे जा रहे हैं। इसी के चलते पर्यावरण में गर्मी बढ़ रहे हैं। इसी समस्या के मध्यनजर गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर जीटा-1 के एटीएस डॉलसे अपार्टमेंट में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों ने पौधारोपण किया।
वर्षा ऋतु के आगमन पर दिनांक 29.6.24 को एटीएस डोल्से की दीवार के पास 26 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। जिसमें आंवला, आम, जामुन, अर्जुन और शीशम के अलावा अन्य पौधे भी थे।
डोल्से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साथियों के जन्मदिन के साथ पौधे लगाने की यह नई शुरुआत की गई है । जिससे पर्यावरण को बचाए रखने में मदद मिलेगी और आसपास हरियाली और ताज़ा हवा मिलेगी । शनिवार को वरिष्ठ नागरिक पुण्य प्रताप पांडे का जन्मदिन जन्मदिन पर पौधारोपण की शुरुआत की गई। वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पूर्ण प्रताप पांडे के अलावा मुकेश सहदादपुरी जी, एसपी सिंह, रघुराज सिंह, शिवदयाल शर्मा, पूर्व जज वी के शर्मा का जन्मदिन जुलाई माह में होने के कारण उनके जन्मदिन पर भी समिति के अंदर में समिति के बाहर पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण के बाद पी एन जोशी के नेतृत्व में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्यावरण के प्रति आस्था जताई।
कार्यक्रम में पुण्य प्रताप पांडे, एसपी सिंह, पूर्व जज वीके शर्मा, रघुराज सिंह, शिवदयाल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, पी.एन.जोशी, रामगोपाल शर्मा, शिवराज सिंह यादव, एनके कालरा, रमाकान्त शर्मा, मुकेश सहदादपुरी, ओमप्रकाश चौहान, एल पी गुप्ता, बीएस कांग, बलराज सांगवान, त्रिपाठी जी संगश्री जी एस जयंत शामिल हुएI पूर्ण विश्वास है कि जन्मदिन पर इस नई पहल से भविष्य में अन्य लोग भी पौधारोपण करेंगे।