सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
उपजिलाधिकारी को दिया,सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ.प्र. के प्रमुख अभियंता की हठधर्मिता एवं विद्वेषपूर्ण नियमों के विपरीत कार्यवाही का विरोध
बिजनौर ।सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ.प्र. के प्रमुख अभियंता अखिलेश कुमार सचान की हठधर्मिता एवं नकारात्मक विद्वेषपूर्ण नियमों के विपरीत कार्यवाही के कारण लम्बित विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरणों यथाः पदोन्नति , स्थाईकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, पूर्व विभाग की सेवा जोड़ने , विकलांगता दर्ज करने , चरित्र पंजिका पूर्ण कराने तथा उ.प्र. सरकार की पारदर्शी नीति व मंशा के विपरीत स्थानांतरण की गलत सूची बनाने , स्थानांतरण के लिए चुने गये विकल्पों की सूची प्रसारित न करने आदि समस्याओं के निस्तारण न किये जाने से आक्रोशित सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष संघ के अतिरिक्त महासचिव (पश्चिमांचल) इंजी.डी.डी. धारिया, उप महासचिव इंजी. मनोज कुमार एवं जनपद अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इंजी. पियूष बालियान के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर मा. सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार जी को सौंपा । धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजी.कृष्ण कुमार, इंजी. देवेन्द्र कुमार शर्मा, इंजी. पवन कुमार, इंजी. मीनू कश्यप, इंजी. शिवानी गुप्ता, इंजी. आरिफ मलिक, इजी.राहुल कुमार, इंजी. अंकित कपासिया, इंजी. नवीन शर्मा, इंजी. महावीर सिंह, इंजी. नासिर हुसैन, इंजी. नरेश कुमार, इंजी. गजेंद्र सिंह, इंजी. गौरव कुमार, इंजी. मयंक कुमार , इंजी. दीपक गौतम एवं इंजी. मोहित कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन उप महासचिव मनोज कुमार ने किया।