कथक की विविध मुद्राओं से सावन का किया स्वागत

Target Tv

Target Tv

कथक की विविध मुद्राओं से सावन का किया स्वागत

  बांदा : महिला हार्पर क्लब एवं गुरुकुल कथक केंद्र,बांदा के सन्युक्त तत्वाधान में आयोजित सावन उत्सव का भव्य आयोजन हार्पर क्लब में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वरुणा वशिष्ट सिविल जज सीनियर, सुश्री बिन्नी बालियान सिविल जज जूनियर,श्रीमती मजिस्ट्रेट भावना केला, डॉ. शबाना रफीक ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं गुरुकुल डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी की शिष्याओ ने मुख्य अतिथि एवं महिला हार्पर की उपाध्यक्ष आराधना शर्मा, ज्योतस्ना पुरवार, सीमा सिंह, मंजूर ओमर को बैच अलंकृत कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।
सर्वप्रथम कथक नृत्य शैली द्वारा भगवान् शिव की स्तुति, उसके पश्चात बरसे बदरिया सावन की(ठुमरी) ,में झूम उठी महिलायें, मधुराष्टकम, कथक नृत्य एवं कैसे खेलन जैबु सावन म कजरिया (कजरी लोक नृत्य) की शानदार प्रस्तुति गुरुकुल कथक केंद्र द्वारा दी गई।

सावन उत्सव में रैंप वाक्, सावन क्वीन कॉनटेस्ट, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता हुईं, जिसमें महिला हार्पर की सभी महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया और विजेता बनी।

वरुणा वशिष्ट सिविल जज सीनियर द्वारा गुरुकुल कथक केंद्र,बांदा की डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया एवं आराधना शर्मा, सीमा सिंह, मंजूर ओमर, गीता सिंह ने केन्द्र के सभी कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स