आत्मसम्मान, हितों के लिए एकजुट हो शिक्षणेत्तर कर्मचारी-मुकेश सिन्हा
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ को जिले में मजबूत करने पर जोर सितंबर में कराया जाएगा जनपदीय चुनाव
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक में सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपने आत्मसम्मान व हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन किया व जनपद के सभी विद्यालय में संघ की शाखा गठित करने का निर्णय लिया गया । रविवार को हिन्दू इंटर कालेज चांदपुर में संगठन की जिला स्तरीय बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से आत्मसम्मान व हितों के लिए शासन में लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि दो दशक बाद भी राज्य सरकार शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों का शासनादेश जारी नहीं कर रही है। उन्होंने जनपद के प्रत्येक विद्यालय में संघ की इकाई गठित करने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने अधिकारों व संगठन के प्रति जागरूक होने पर जोर दिया। कार्यकारी जिला मंत्री योगेश कुमार ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से शासन में लंबित अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की। जिला कोषाध्यक्ष जिवेन्दर कुमार ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से संगठन की गतिविधियां चलाने के लिए जनपद में सदस्यता अभियान चलाने, जनपदीय सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया। वरिष्ठ शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामचरण सिंह व मुकेश मोहन शर्मा ने जनपद में शिक्षणेत्तर संघ को मजबूत बनाने, शिथिल कर्मचारियों को सक्रिय करने,तन मन धन से संगठन को सहयोग करने पर जोर दिया। बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने पद से त्यागपत्र देते हुए सितम्बर माह में संगठन का जनपदीय चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। साजिद अली, ओमप्रकाश, जयवर्धन यादव, महीपाल सिंह, राजकुमार,रामरतन देव,मौ हनीफ , कालीचरण,गौरव गौड़, अखिलेश कुमार ऋषिकांत शर्मा,नीतू रानी,राजीव कुमार, अफसर हाशमी ने जनपद में संगठन की गतिविधियां पर संतोष व्यक्त कर संगठन को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाने पर बल दिया। बैठक में यशदीप,सुभाष कुमार,मौ अरशद,गौतम सिंह, संजीव कुमार, रवेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार,मंयक कुमार, रामनरेश गुप्ता,दीपक कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में आयोजक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा,जिला मंत्री योगेश कुमार,जिला मंत्री जिवेन्दर कुमार व मुकेश मोहन शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता रामचरण सिंह व संचालन अरूण कुमार ने किया।