सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मण्डलायुक्त को सौंपा सिंचाई मंत्री को संबोधित ज्ञापन
अमरोहा ,सम्भल, रामपुर ,बिजनौर, मुरादाबाद, चन्दौसी,नजीबाबाद, धामपुर, कालागढ के डिप्लोमा इंजीनियर्स बारिश में भी धरने पर डटे रहे।
मुरादाबाद । सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ.प्र. के प्रमुख अभियंता (परियोजना) द्वारा जूनियर इंजीनियर्स संवर्ग के प्रति अपनी इरादतन विद्वेषपूर्ण नकारात्मक कार्यशैली के कारण सेवा सम्बन्धी प्रकरणों को लगभग एक वर्ष से लम्बित रखने के विरोध में 22 जुलाई से चल रहे प्रदेशव्यापी संघर्ष कार्यक्रम की श्रृंखला में उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मण्डल अध्यक्ष इंजी.राकेश कुमार की अध्यक्षता में मुरादाबाद मण्डल मुख्यालय पर सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में मूसलाधार बारिश में भी धरना-प्रदर्शन करते हुए मण्डलायुक्त महोदय के माध्यम से मा. मंत्री, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रान्तीय पदाधिकारी के रूप में सह सम्पादक सिंचन प्रभा इंजी. के.के.सैनी धरनास्थल पर मौजूद रहे । धरने पर मुख्य रूप से उप महासचिव इंजी. मनोज कुमार, जनपद अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ बिजनौर इंजी. पियूष बालियान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष इंजी. कविराज सिंह, संजीव कुमार, ॠषि शर्मा, अंकित कुमार, अमजद अली, मनु आर्य, सौरभ गुप्ता, मयंक त्यागी, मुदित माथुर, आजम हुसैन, वीर सिंह, मयंक शर्मा, बादाम सिंह, गवेन्द्र कुमार, अनवारूल हक, भरत भूषण, मोनू कुमार, केशोचन्द्र नागर, हितेश कुमार, गौरव चाँदी, नन्हे सिंह, सोबरन लाल शर्मा, चालकचन्द्र,प्रिंस कुमार, मदनपाल सिंह, विनीत सिंह, लवकुश कुमार एवं हरीश सिंह तिलाडा आदि मौजूद रहे।