डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष बने, इंजी.आजाद सिंह
उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का जनपदीय अधिवेशन हुआ सम्पन्न
बिजनौर । उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद बिजनौर का जनपदीय अधिवेशन इंजी. पियूष बालियान की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार फील्ड हाॅस्टिल, मध्य गंगा काॅलोनी बैराज रोड बिजनौर में आयोजित किया गया ।
अधिवेशन में महासंघ के मण्डलीय एवं जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। महासंघ के मण्डल अध्यक्ष इंजी. राकेश कुमार , मण्डल सचिव इंजी. प्रवीण कुमार नौटियाल की देखरेख में जनपदीय कार्यकारिणी का निर्वाचन कराया गया । सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इंजी.आजाद सिंह अध्यक्ष, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के इंजी.प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के इंजी.मौ. आरिफ खान सचिव एवं इंजी. अर्पित गुप्ता वित्त सचिव निर्वाचित घोषित हुए। मण्डलीय सचिव इंजी. प्रवीण कुमार नौटियाल ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अतिरिक्त महासचिव पश्चिमांचल इंजी. डी.डी. धारिया , उप महासचिव इंजी. मनोज कुमार, मण्डलीय लेखा संप्रेक्षक इंजी. नवीन शर्मा, जनपद अध्यक्ष इंजी. लक्खी सिंह, उपाध्यक्ष इंजी. नासिर हुसैन, जनपद सचिव इंजी. अनुज कुमार कपासिया, मण्डलीय लेखा संप्रेक्षक इंजी. नवीन शर्मा , सिंचाई विभाग से प्रिंस कुमार, मीनू कश्यप, देवेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, मोहित कुमार, बोबी कुमार, मिन्टू कुमार, लोक निर्माण विभाग से सरजीत कुमार, अनिल कुमार, अजब सिंह, डी.एस सोलंकी, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से अनुज कुमार, अनिल कुमार, अमरनाथ कटारिया, राहुल गौतम एवं आनंद कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिडीइए के पूर्व मण्डल अध्यक्ष इंजी.कविराज सिंह ने किया।