गोपाल सिंह गौतम मंडलिय अध्यक्ष एवं रूपेश कुमार वाल्मीकि मंडलिय महामंत्री निर्वाचित
मुरादाबाद : मुरादाबाद उपनिदेशक सभागार कार्यालय में पांच जिलों का मतदान किया गया जिसमें नवनिर्वाचित गोपाल सिंह गौतम को मंडल अध्यक्ष एवं रूपेश कुमार वाल्मीकि को मंडल महामंत्री एवं मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार अमरोहा के पक्ष में वोटिंग हुई जनपद बिजनौर रामपुर अमरोहा मुरादाबाद संभल के जिला अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री संप्रेक्षक ने वोटिंग की जिसमें 25-25 मर्दों की मंडल अध्यक्ष मंत्री पर वोटिंग हुई गोपाल सिंह गौतम विजय हुए एवं मंडल महामंत्री 15 वोट पाकर विजय हुए उपाध्यक्ष निर्विरोध विजय हुए गोपाल सिंह गौतम ने समस्त अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री संप्रेक्षक का धन्यवाद किया और बरेली से आए रामलाल कश्यप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया और समस्त साथियों को धन्यवाद किया।
गोपाल सिंह गौतम के साथियों एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई