धान फसल के निर्यात में बाधक,दस कीटनाशकों पर प्रतिबंध
AMROHA. जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमरोहा श्री बबलू कुमार ने बताया कि भारत सरकार एवम् उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विदेशों मे बासमती धान के निर्यात में बाधा उत्पन्न करने वाले १० कीटनाशी रसायन जो धन पकने के समय प्रयोग किए जाते हैं , लेकिन उनके अवशेष कीटनाशी प्रभाव धन/चावल में रह जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है,इसी कारण अमेरिका आदि देश इस धन को आयात नही करते हैं जिससे हमारे देश का निर्यात कम होने से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आ जाती है।इसी कारण शासन द्वारा बासमती धान उत्पादक क्षेत्र में इन सभी कीटनाशकों के व्यापार और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है जो आगामी 60 दिन तक लागू रहेगा।मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपद अमरोहा,बिजनौर,रामपुर, संभल एवम् मुरादाबाद भी बासमती धान उत्पादक हैं। अतः इन सभी जनपदों में प्रॉपिकोनाजोल,कार्बेंडाजिम,हेक्साकोनाजोल,ट्राइसीक्लोजो,बफरोजोल, एसीफेट,क्लोरोपिरिफो,imidachliprid, प्रोफेनोफोस,thiomethoxam कुल ये 10कीटनाशी अवशेष जहर फसल में छोड़ने के कारण समस्त विक्रेताओं को व्यापार करने और किसानों को प्रयोग करने के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं।इसका उलघन करने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।