जनपद स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगा तीन दिवसीय “बिजनौर महोत्सव”
BIJNOR। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बिजनौर महोत्सव के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श हेतु जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद से संबंधित बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले की सभी गणमान्य नागरिकों तथा जीवन के विधि क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले सभी सम्मानित नागरिकों से कहा कि आगामी 8, 9 एवं 10 नवंबर, 2024 को बिजनौर जनपद स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बिजनौर महोत्सव को पूर्ण भव्यता एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना गरिमापूर्ण योगदान उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, परंतु यह वास्तव में बिजनौर वासियों के लिए है और बिजनौर वासियों का ही कार्यक्रम है, अतः सभी लोग इस कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण और अविस्मरणीय बनाने में अपनी सुझावों और योगदान दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम को सुनियोजित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जो दायित्व निर्धारित किए गए हैं, उनको पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ संपन्न कराएं। उन्होंने बिजनौर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित स्पोर्ट्स कार्यक्रम तैयारी के दृषिटगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 26 तारीख तक स्पोर्ट्स एक्टिविटी पुरी करना सुनिश्चित करें उन्होंने पुनः बैठक में उपस्थित महानभाओं से महोत्सव के लिये अपने-अपने अतुलनीय योगदान की अपेक्षा की और आयोजनों में सम्मिलित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार से भावी योजनाएं बनायें की सभी दिवसों में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार समस्या न आने पाए। उन्होंने महोत्सव के अंतर्गत अन्य कार्यक्रमों, तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के व्याख्यान में विस्तृत चर्चा की। उन्हेानें महोत्सव को यादगार बनाने में उपस्थित सभी से सुझाव प्राप्त कर फिड बैक लिया। बिजनौर महोत्सव को भव्य रूप से मनाये जाने के दृष्टिगत जिले में पर्यटन को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक, पौराणिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों तथा अत्यधिक सम्भावना युक्त पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में स्थल निर्धारण, विभिन्न कार्यक्रमांे के निर्धारण, विभागीय स्टॉल, स्थानीय कलाकारों के चयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग महोत्सव हेतु अपनी तैयारियों को शुरू कर दें।
बैठक का संचालन कर रहे मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा बैठक के प्रारंभ में बिजनौर महोत्सव के अन्तर्गत तीन दिवसीय आयोजन में कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी में बताया कि प्रथम दिवस में स्थानीय नुमाइश मैदान में बिजनौर एक्सपो के अंतर्गत सरकार की विभागीय योजनाओं के स्टाल, स्टार्टअप कोनर डिस्प्ले कार्यक्रम, फोटो एक्जीबिशन कार्यक्रम, आइस बैंकिंग सेशन,उसके बाद कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ऑर्गनाइज समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम शाम में गंगा आरती, रात्रि में कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगें। द्वितीय दिवस पर विभिन्न स्पोर्ट्स कार्यक्रम तृतीय दिवस पर टूरिज्म प्रेजेंटेशन इसके के अंतर्गत स्किल जॉब अपॉर्चुनिटी शेसन, ट्रेंड शेशन इसी दिवस में बिजनौर आर्टीस्ट, कल्चर फंक्शन एवं बाहर से आए आगुंतकों को आमनगढ टायगर, पीली डेम, हरवेली बैराज, वेटलैंड, विदुर कुटी, कण्व ऋषि आश्रम मुख्य स्थलों में आयोजित कार्यक्रमों के अन्तर्गत विस्तृत भ्रमण कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, क्षेत्रिय पर्यटन अधिकारी बरेली, पर्यटन अधिकारी, प्रधानाचार्य, आई०टी०आई०, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक, सहकारिता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका विभिन्न कालेजों /संस्थाओं उधोग जगत के प्रबंधक प्रतिनिधि एवं माहनुभाव आदि उपस्थित रहे।