DM ने दिए दस्तक,विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप संचालित करने के निर्देश

Target Tv

Target Tv

DM ने दिए दस्तक,विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप संचालित करने के निर्देश 

बिजनौर । DM अंकित कुमार अग्रवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि दस्तक एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को निर्धारित माइक्रो प्लान के मुताबिक पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप संचालित करते रहें तथा किसी भी स्तर पर जिले की प्रगति को प्रभावित न होने दें। उन्होंने निर्देश दिए की जिन टीबी रोगियों को गोद दिया गया है उन्हें पोषण किट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं और उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच भी करते रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टीकाकरण का कार्य पूर्ण मानक और गंभीरतापूर्वक के साथ करें और निर्धारित आयु वर्ग के अनुसार शत प्रतिशत रूप से टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी आवश्यक सुविधाएं अद्यतन रखें तथा सीएचओ और आशाओं का भुगतान भी शत प्रतिशत रूप से समयपूर्वक सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रगति को बनाए रखें और किसी भी स्तर पर भुगतान लम्बित न रखें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत व्यय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, टीबी व टीकाकरण तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने उपरोक्त बैठक की विस्तृत समी़क्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिये शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चिित करें। उन्होंने कहा कि टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित कोई भी टीबी रोग पीड़ित उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपचाराधीन टीवी मरीजों का बेहतर उपचार एवं शासन द्वारा मुहैया की जाने वाली सुविधा/सहायता भी निश्चित उपलब्ध करायें। उन्होंनेे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संचारी रोग से बचाव के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं उन्हें प्राथमिकता लेते हुए संचालित अभियान को पूर्व अभियानों की भांति शत-प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि यदि किसी मद में भुगतान से संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न हो तो उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि भुगतान में कोई बाधा न रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला एवं पुरूष, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स