सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा “साबरमती रिपोर्ट”, फिल्म को कर मुक्त करने का निर्णय
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फीनिक्स पलासियो मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन देखा। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह फिल्म 2002 में गोधरा कांड की सच्चाई को जनता के सामने लाने का एक प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्देशक और अभिनेता विक्रांत मैसी व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग गोधरा कांड के सच को जान सकें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गोधरा की घटना के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में अयोध्या से लौट रहे रामभक्तों पर हुए हमले को झुठलाने के प्रयास हुए। यह फिल्म उन षड्यंत्रों की सच्चाई सामने लाने का एक साहसिक प्रयास है। ऐसे लोग जो देश और समाज के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं, उन्हें उजागर किया जाना चाहिए। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस दिशा में महत्वपूर्ण है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भारतवासी को यह फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन चेहरों को पहचानें, जो समाज में वैमनस्यता फैलाने और देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने का प्रयास करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है और यह फिल्म उस ऐतिहासिक घटना के बीच और भी प्रासंगिक हो जाती है। उन्होंने कहा, “देश की जनता को हर सच जानने का अधिकार है, और यह फिल्म सत्य को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है।”
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।