जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुआ मंथन
बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में जिला सैनिक बंधु की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, शहीद एवं दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं का समाधान करना था।
बैठक में भूमि, बैंक और पुलिस से संबंधित कई समस्याएं उठाई गईं। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेयी, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), डिप्टी सीएमओ, पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 20-25 भूतपूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया और अपनी समस्याओं को साझा किया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का उचित समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।