22 दिसंबर की PCS परीक्षा को नकलविहीन कराने के निर्देश
BIJNOR। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आगामी 22 दिसंबर, 2024 को होने वाली सम्मिलित/राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 को नकलविहीन और सुचारू रूप से आयोजित कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, रोशनी, और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी गड़बड़ी के लिए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 18 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा। परीक्षार्थियों के मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर प्रतिबंध रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।