कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Picture of Target Tv

Target Tv

कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

BIJNORडीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम 05:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे विकास योजनाओं सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों को गति मिलती है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर वसूली कार्य की नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आबकारी, राज्यकर एवं मंडी समिति विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित करने और जिले की रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।

बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि बकायादारों की टॉप-10 सूची तैयार करें और सभी आरसी (रिकवरी प्रमाण पत्र) का सीआरए से मिलान कराएं। उन्होंने बड़े बकायादारों से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही विद्युत, बैंक, परिवहन एवं स्टांप विभाग को पोर्टल पर आरसी अपलोड करने और उसकी हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग रोकथाम पर चर्चा
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती वान्या सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स