दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वैन की टक्कर से तीन की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
BIJNOR। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर एक दिल दहलाने वाले हादसे में तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में रविंद्र (35), उनकी पत्नी शीतल (30) और छह वर्षीय बेटी आयुषी शामिल हैं। इस हादसे से गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
डॉक्टर के पास जा रहे परिवार का हुआ अंत
गांव डबासो वाला उमरी निवासी रविंद्र अपनी बीमार बेटी आयुषी को दवाई दिलवाने के लिए पत्नी शीतल के साथ बाइक से बिजनौर जा रहा था। रास्ते में गांव बूढ़पुर नैन सिंह के पास तेज रफ्तार मारुति वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने रविंद्र और शीतल को मृत घोषित कर दिया। आयुषी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
वैन का टायर फटने से हुआ हादसा
हादसे की वजह वैन का अगला टायर फटना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार में आ रही वैन टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और सीधे बाइक से जा टकराई।
बीमारी ने जोड़ा, हादसे ने हमेशा के लिए अलग किया
दुर्घटना से कुछ दिनों पहले तक रविंद्र और शीतल के बीच विवाद चल रहा था। 19 दिसंबर को विवाद इतना बढ़ गया था कि शीतल ने पुलिस बुला ली थी और रविंद्र का शांतिभंग में चालान कर दिया गया था। लेकिन बेटी आयुषी की बीमारी ने दोनों के बीच सुलह कर दी। परिवार के बेहतर दिनों की शुरुआत होती, उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
गांव में शोक की लहर
तीनों की मौत से गांव डबासो वाला उमरी और परिवार में गम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। नियती के इस क्रूर मजाक ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।