RLD कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित

Picture of Target Tv

Target Tv

RLD कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित

BANDA. 27 दिसंबर: राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के बुंदेलखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साक्षी ने की। उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन देश के विकास और प्रगति के लिए प्रेरणादायक रहा है। इस दौरान संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बैठक में जिला महासचिव नईम नेता, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सेन, वैश्य अमित गुप्ता मनीष, जिला सचिव शिवबहादुर सिंह, संजीव सिंह बबलू, आदित्य निगम, नितिन, फैसल खान, खुर्शीद भाई, पुनीत गुप्ता, ज्ञानेंद्र गुप्ता, शाहबाज रिंकू, याकूब भाई, ज्ञान प्रकाश पांडे, मोहम्मद सिराज, दानिश, जावेद, रिजवान, सद्दाम और शाहिद सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह के द्वारा किए गए आर्थिक और सामाजिक सुधारों को देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस शोक सभा में संगठन के प्रति सभी ने एकजुट होकर उनके विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सभा का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स