लापरवाही पर कड़ा एक्शन: IAS ईशा दुहन ने 27 बिजली इंजीनियरों को किया सस्पेंड
मेरठ : बिजली विभाग में लापरवाही और राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन पर बड़ा कदम उठाते हुए, PVVNL (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) की एमडी और 2014 बैच की IAS अधिकारी ईशा दुहन ने 27 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, 11 उपखंड अधिकारियों को चार्जशीट भी किया गया है।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में ये शामिल
ईशा दुहन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता महेश अहिरवार को सस्पेंड किया। साथ ही, गढ़, बबराला, शिकारपुर, और नकुड़ के अधिशासी अभियंताओं (XEN) को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 22 जूनियर इंजीनियरों को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है।
OTS योजना और राजस्व वसूली में लापरवाही बनी कारण
बिजली विभाग की राजस्व वसूली और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है। एमडी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासनिक सख्ती का संदेश
इस कार्रवाई ने बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया है। ईशा दुहन का यह कदम दर्शाता है कि जनता की समस्याओं और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
बिजली विभाग में इस कार्रवाई से अनुशासन और जवाबदेही की उम्मीद की जा रही है।