ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, बिजनौर में नई कार्यकारिणी का गठन

Picture of Target Tv

Target Tv

ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, बिजनौर में नई कार्यकारिणी का गठन

 

BIJNOR. ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की बिजनौर इकाई ने आज अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। यह आयोजन विकास भवन, बिजनौर में संपन्न हुआ, जहां पदाधिकारियों ने शपथ लेकर संगठन को नई दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:

संरक्षक: वीर सिंह

अध्यक्ष: राजीव कुमार त्यागी

महामंत्री: नीतू चौधरी

वरिष्ट उपाध्यक्ष: अनुराग सिंह 

उपाध्यक्ष: सत्यप्रकाश शर्मा

संयुक्तमंत्री :सतीश कुमार 

संगठन मंत्री: वीरेंद्र कुमार

कोषाध्यक्ष: हेमेंद्र सिंह

आंकेक्षक : आयवन संजय दिलावर सिंह

बैठक के मुख्य अतिथि हृदय राम यादव, महासचिव, ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, “हम सभी पदाधिकारी मिलकर संगठन के विकास और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। संगठन के सदस्यों की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट: बिजनौर संवाददाता

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स