जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, DM ने दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Picture of Target Tv

Target Tv

जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, DM ने दिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

BIJNOR. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में पोषण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मिशन को गति देने के लिए निर्देश जारी किए गए।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ और अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को सचेत किया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं।

पोषण ट्रैकर और ई-कवच पोर्टल पर कार्यों की फीडिंग और मॉनिटरिंग को प्राथमिकता देने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुष्टाहार का वितरण नियमित और समयबद्ध हो। लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाने वाली पोषण सामग्री की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के साथ-साथ ग्राम प्रधान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से हस्ताक्षर प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जाएं।

रॉकेट लर्निंग शिक्षा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। बैठक में वजन फीडिंग, गृह भ्रमण, टीएचआर वितरण, सैम बच्चों का एनआरसी संदर्भन, वजन मशीन और अन्य उपकरणों की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई। हाट कुक्ड फूड योजना की समीक्षा कर इसके सुचारू क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और आईसीडीएस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स