कानपुर में शालबी हॉस्पिटल का नि:शुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप, सैकड़ों मरीजों को मिला राहत
KANPUR. देशभर में आर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शालबी हॉस्पिटल ने एक और सराहनीय पहल की है। किदवई नगर स्थित महाराजा श्री अग्रसेन भवन में आयोजित नि:शुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक कैंप में सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया।
इस शिविर का आयोजन देश के अग्रणी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन और शालबी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. विक्रम शाह की देखरेख में किया गया। डॉ. शाह की टीम में शामिल वरिष्ठ सर्जन डॉ. विपुल गुप्ता, डॉ. दीपांकर मिश्रा, और डॉ. रंजन पटारिया ने मरीजों की समस्याओं का समाधान किया।
शिविर में दी गई सेवाएं
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चले इस मेगा कैंप में मरीजों को घुटनों, कूल्हों, कंधों के दर्द, घुटनों के टेढ़ेपन, चलने-फिरने में परेशानी, कमर दर्द, स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं का इलाज मिला। इसके साथ ही मरीजों को नि:शुल्क जांच, एक्स-रे स्क्रीनिंग, और विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा दी गई।
शालबी हॉस्पिटल की पहचान
शालबी हॉस्पिटल देशभर में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और ऑर्थोपेडिक इलाज के लिए अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है। इसकी स्थापना डॉ. विक्रम शाह ने की, जो विश्व स्तर पर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी माने जाते हैं। उनकी टीम विभिन्न शहरों में शिविर लगाकर मरीजों की सेवा करती है।
लोगों ने जताया आभार
शिविर में शामिल मरीजों और उनके परिवारजनों ने शालबी हॉस्पिटल और उसकी टीम का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि ऐसी सेवाएं आमजन को बड़ी राहत प्रदान करती हैं।
शालबी हॉस्पिटल का यह प्रयास चिकित्सा क्षेत्र में समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है। इस तरह के कैंप भविष्य में भी मरीजों को राहत देने का काम करते रहेंगे।