शीतकालीन अवकाश की घोषणा: परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगे बंद
BIJNOR. सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निर्देशानुसार परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बिजनौर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे।
यह अवकाश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश (पत्र संख्या-बे.शि.प./15520-693/2024-25, दिनांक 26 दिसंबर 2024) के अनुपालन में घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सभी विद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों, और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस अवकाश के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करें।