Bijnor। DM अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिना अनुमति शहरों साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दे। शहरों में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए। शहर के किसी एक मुख्य मार्ग को आदर्श मार्ग के रूप में विकसित किया जाए।
मंगलवार को आयोजित बैठक में DM अंकित कुमार अग्रवाल ने निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। कि मौजूद निकाय सम्पत्तियों का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए। सम्पत्तियों के किराए की स्थिति तथा कब्जायुक्त सम्पत्तियों का विवरण मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि अपने अपने निकाय क्षेत्र में मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश करने वाले किसी एक मार्ग को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त कराते हुए आदर्श मार्ग के रूप में विकसित किया जाए। जिसमें सुंदरीकरण, स्वच्छता, पौधरोपण आदि कार्य कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को निर्धारित तय सीमा में पूरा कराया जाएं। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्वनिधि योजना को मानक के साथ संचालित किया जाए। जिससे पथ विक्रेताओं को लाभ मिल सके। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लाभार्थियों में बैंकों में एक दिन योजना के लिए निर्धारित किया जाए।
इस अवसर पर ADM प्रशासन विनय कुमार के अलावा सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।