खत्रीवाला में चौथा गुलदार पिंजरे में कैद 

Target Tv

Target Tv

     खत्रीवाला में चौथा गुलदार पिंजरे में कैद 

बढ़ापुर। थाना क्षेत्र के गांव धर्मोवाला में बीती रात एक और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया जिसे सामाजिक वानिकी की टीम सवेरे ही वाहन में लाद कर ले गई। 25 दिन पूर्व गांव खत्री वाला में गुलदार जिगर नमक किशोर को मार कर खा गया था उसके बाद से वहां चार गुलदार पिंजरे में कैद हो चुके है।
गौरतलब है कि 2 नवम्बर की रात को थाना क्षेत्र के गांव खत्री वाला में गुलदार रात के समय गांव निवासी पदम सिंह के 14 वर्षीय पुत्र जिगर को घर से सोते समय उठाकर ले गया था। अगले दिन उसके घर के समीप ही गन्ने के खेत में जिगर के अवशेष पड़े हुए मिले थे। गुलदार जिगर के शव को बुरी तरह से नोच नोच कर खा गया था। जिगर के शव को क्षत- विक्षत अवस्था में ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे तभी गुलदारों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने पिंजरे लगाकर गुलदारों को पकड़ने की अधिकारियों से मांग की थी। इसके बाद क्षेत्र में कई पिंजरे लगाए गए थे। बीती रात गांव धर्मोवाला में पुखराज सिंह के खेत में लगे पिंजरे में एक और गुलदार कैद हो गया। सवेरे ही सामाजिक वानिकी की टीम उसे खेत से ले गई। पदम सिंह को मार कर खा लेने के बाद से खत्रीवाला और उसके समीप गांव में लगाएं गए पिंजरों में बीते 25 दिनों के भीतर चार गुलदार पकड़े जा चुके हैं।
अब तक चार गुलदार पकड़े जाने के बाद भी गांव खत्रीवाला धर्मोवाला व दोदराजपुर के समीप के गांवों में गुलदारों का आतंक कम नहीं हो रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां दर्जनों की संख्या में गुलदार मौजूद है। जिनसे हर समय जान का खतरा बना हुआ है।हालांकि वन विभाग व सामाजिक वानिकी फरवरी 2023 से जनपद में अब तक 39 गुलदारों को पकड़ चुका है। किंतु इसके बावजूद भी जनपद में गुलदारों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में आए दिन गुलदारों द्वारा लोगों पर हमले किए जाने की सूचना से जनपद वासी दहशत में है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स