लापरवाह ब्लॉक अकाउण्ट मैनजर और वार्ड बॉय के वेतन रोकने के आदेश

Target Tv

Target Tv

ACMO सुशील कुमार ने किया CHC स्योहारा का औचक निरीक्षण

लापरवाह ब्लॉक अकाउण्ट मैनजर और वार्ड बॉय के वेतन रोकने के दिये आदेश

ब्लॉक में चल रहे टीबी खोजी अभियान की समीक्षा 

धामपुर/स्योहारा। ACMO सुशील कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अधीक्षक डॉ.बी के स्नेही समेत अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
ACMO को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलना चाहिए।साफ सफाई के लिए स्वीपर और वार्ड बॉय गुलाम साकिर को कड़ी चेतावनी दी।प्रत्येक रूम में जाकर देखा और उन्होंने हकीकत जानी।उन्होंने डॉ स्नेही से कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर कराई जाए।साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराकर आवश्यक जांचे भी उनकी कराई जाएं।
इस दौरान उन्होंने यहा पर आशा क्लस्टर मीटिंग भी की ओर आशाओं को टीबी रोग के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही टीबी मुक्त पंचायत के बारे में भी सबको विस्तार से बताया।
क्षेत्र में चल रहे टीबी खोजी अभियान की भी समीक्षा की। ओपीडी में आने बाले खांसी के मरीजों की जांच के लिए आदेशित किया गया।पंद्रह तारीख को निक्ष्य दिवस में ज्यादा से ज्यादा बलगम की जांचे कराने को आदेशित किया।आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने पर जोर दें।सभी अन्य जनकल्याण कारी स्वास्थ्य योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाते हुए उनका समुचित प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोग इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
इस दौरान उन्होंने बताया कि समस्त कर्मचारी समय से ड्रेस कोड के साथ डयूटी पर आएं और मुख्यालय पर ही निवास करें।कोई भी बिना अवकाश लिए गायब न हो।अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ब्लॉक अकॉउंट मैनेजर हरिओम को भी लंबित पेमेंट को लेकर कड़ी फटकार लगाई।आदतें सुधारने की नसीहत दी।तीन दिन में लंबित पेमेंट्स न होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान डॉ विवेक गौतम,वीर सिंह,राजेश कुमार,हेल्थ सुपरवाइजर बीपीएम प्रमोद कुमार,बीसीपीएम सुधीर, एचईओ कोमल सिंह,डॉ संजय विश्वकर्मा,डॉ राकेश कुमार,मो. फारूख,मनजय गुप्ता,मुकेश शर्मा,अमित कुमार,योगेश कुमार,हरीश कुमार,प्रदीप रावत,देवेंद्र कुमार समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स