पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए संयुक्त मंच का गठन

Picture of Target Tv

Target Tv

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए संयुक्त मंच का गठन 

BIJNOR। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनवरी 2024 में होने वाली प्रस्तावित हड़ताल के संदर्भ में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यालय पुराना महिला अस्पताल सिविल लाइन बिजनौर में प्रेस वार्ता की गई ।

प्रेस वार्ता में संयुक्त मंच के जिला संयोजक देशराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु केंद्रीय/ राज्य कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स का साझा मंच पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का गठन किया गया है। जिसके आवाहन पर कई कार्यक्रम पूर्व में किए जा चुके हैं। जिनमें दिनांक 21 मार्च 2023 को जनपद मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार एवं मान्य प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया।दिनांक 22 मार्च 2023 से 21 अप्रैल 2023 तक विभिन्न कार्यालय पर कार्मिक जागरूकता हेतु गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। दिनांक 21 मार्च 2023 को जनपद स्तर पर मसाल जुलूस निकाला गया। 27 जून 2023 को प्रदेश स्तर पर लखनऊ में रेलवे स्टेडियम में महारैली का आयोजन किया गया एवं 10 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में रामलीला मैदान में पेंशन महारैली आयोजित की गई। कर्मचारी एवं शिक्षक समाज पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनवरी 2024 में हड़ताल के लिए अग्रसर हैं। इसके लिए दिनांक 21 एवं 22 नवंबर 2023 को कर्मचारी शिक्षकों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में सहमति पत्र जमा किए जा चुके हैं। क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार से हमारीपुरजोर मांग है कि शेयर बाजार आधारित एनपीएस को वापस लिया जाए एवं इसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। यदि सरकार हमारी जायज मांग को जनवरी 24 तक पूरा नहीं करती है तो कर्मचारी शिक्षक समाज हड़ताल करने के लिए मजबूर होगा।

प्रेस वार्ता में गोपाल सिंह गौतम सहसंयोजक संयुक्त मंच, भंवर सिंह संयुक्त सचिव राज्य कर्मचारी संघ परिषद, अश्वनी कुमार जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स