नगर निगम मथुरा वृंदावन देगा आश्रमों को कर में छूट

Target Tv

Target Tv

नगर निगम मथुरा वृंदावन देगा आश्रमों को कर में छूट

वृंदावन।नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा वर्तमान में कर अधिरोपण कर नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वृन्दावन के प्रमुख सन्त महन्तो द्वारा आश्रमों पर अत्याधिक कर लगाये जाने के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई । वृन्दावन के प्रमुख सन्त महन्तआदि के साथ नगर आयुक्त शंशाक चैधरी द्वारा वृन्दावन-जोनल कार्यालय में बैठक रखी गई। जिसमें उपस्थित सन्त महन्तों द्वारा कहा गया कि आश्रमों को व्यवसायिक श्रेणी में लेकर कर लगाया जा रहा है जो कि गलत है। सन्त महन्तों द्वारा नगर आयुक्त से गौशाला,मन्दिर व आश्रमों पर न्यूनतम कर अधिरोपित करने की मांग की गई है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा आश्वत किया गया कि 1 माह के अन्दर कर अधिरोपण से सम्बंधित समस्त आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही ऐसे आश्रम जिनमें होटल गेस्ट हाउस आदि में व्यवसायिक गतिविधियां पायी जायेगी। उनका अलग से चिन्हांकन कर अनावासीय कर अधिरोपित किया जायेगा। बैठक के दौरान महन्त फूलडोल दास महाराज, महन्त हरिशंकर दास नागा , महामण्डलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश, स्वामी चित्प्रकाशानन्द महाराज, स्वामी सुरेशानन्द परमहंस, महन्त लाडलीशरण दास महाराज, महामण्डलेश्वर नवलगिरी महाराज, महन्त रामस्वरुप ब्रहमचारी महाराज, महन्त किशोरीशरण दास महाराज, महन्त गंगादास महाराज, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह , अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त मयंक यादव संयुक्त नगर आयुक्त शिवकुमार गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी मुकेश सिंह राजस्व निरीक्षक, श्रीगोपाल वशिष्ठ, कार्यालय प्रभारी, विपिन बल्लभ, लिपिक कर विभाग आदि सन्त/महन्त/अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स