गायब दो बच्चे दिल्ली में मिले, पुलिस की तत्परता आई काम

Picture of Target Tv

Target Tv

गायब दो बच्चे दिल्ली में मिले, पुलिस की तत्परता आई काम

मथुरा। वृंदावन के चैतन्य बिहार से सोमवार को गायब हुऐ मासूम गुरुवार 30 नवंबर की सुबह को दिल्ली से बरामद कर लिए। बता दे बीएस धाम चैतन्य बिहार वृंदावन में रहने वाले विपिन कुमार पत्नी सुनिता पालीवाल का 12 वर्षीय पुत्र प्रजल उर्फ़ प्रिंस व पड़ोसी प्रवीण पालीवाल का 13 वर्षीय पुत्र अरूण पालीवाल घर से बाहर खेल रहे थे।
जब बच्चों को बहुत देर हो गई तो मां सुनीता पालीवाल ने खोज ख़बर की लेकीन बच्चे नही मिले। दो मासूम बच्चों के बाहर खेलते खेलते गायब हो जानें से परिवार में हड़कंप मच गया।अनहोनी की आशंका ना हो तो उन्होंने केशव धाम चौकी इंचार्ज से मदद की गुहार लगाई।पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से दोनो बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया लेकीन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।
थाना कोतवाली प्रभारी वृंदावन इंस्पेक्टर आनंद शाही ने बताया की दोनो बच्चों को काफी तलाशने के बाद बच्चो की लोकेशन दिल्ली मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और बच्चो को मथुरा लाया गया। इंस्पेक्टर आनंद शाही ने बताया की दोनो मासूम अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से दिल्ली चले गए थे। दोनो बच्चों के सुरक्षित मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली और बच्चो को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया।जिसके बाद माता पिता वृंदावन पुलिस की प्रसंशा करते नही थक रहें थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स