गुलदार का 18 वा शिकार बना बच्चा : जंगल में पेड़ से तोड़ रहा था अमरूद

Target Tv

Target Tv

गुलदार का 18 वा शिकार बना बच्चा : जंगल में पेड़ से तोड़ रहा था अमरूद, ननिहाल में आया था।

बिजनौर । सबदलपुर रेहरा के जंगल में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा यहां गांव सब्दलपुर रैहरा में अपने ननिहाल में आया हुआ था। घटना गांव से करीब दो से ढाई किलोमीटर दूर जंगल की है। बच्चा दो अन्य साथियों के साथ जंगल में एक पेड़ से अमरूद तोड़ रहा था, उसी समय गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद बच्चे की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रशासन व वन विभाग की टीम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटनास्थल पर पिंजड़े और ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई में जुट गई है। वन रेंजर चांदपुर ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के गांव सबदलपुर रेहरा इलाके का है। यहां जंगल में एक गुलदार के हमले के बाद बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नगीना तहसील के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा निवासी शमीम का करीब 12 वर्षीय पुत्र अलफेज गांव सब्दलपुर रेहरा में अपने मामा के घर 4 दिन से आया हुआ था। बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ दोपहर में जंगल गया था। वह एक खेत में पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहा था। उसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले को देखकर उसके साथ गए बच्चे भाग कर गांव आए और गांव में परिजनों को जानकारी दी। परिजन दौड़कर जब जंगल पहुंचे तो बच्चा अमरूद के पेड़ के पास पड़ा था।बच्चे को चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे पर गुलदार ने पंजा मारा है। इसके बाद उसकी मौत हो गई है। बच्चे की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे पर गुलदार के हमले, पंजा मारने की घटना और बच्चे की मौत होने की चांदपुर रेंजर दुष्यंत कुमार ने पुष्टि की है। बताया कि गुलदार के हमले के बाद बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हमारे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटनास्थल पर ट्रैप कैमरे और पिंजड़ें लगाए जा रहे हैं। सरकारी तौर पर जो भी मुआवजे की व्यवस्था है वह कानूनी प्रक्रिया के बाद अमल में लाई जाएगी।की

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स