16 वी बटालियन रिजर्व पुलिस बल ने 59वां स्थापना दिवस मनाया
मथुरा। 16 वी वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रांची बांगर मथुरा स्थित मुख्यालय में 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार ने सर्वप्रथम वाहिनी के शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की तथा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली। कमाण्डेन्ट ने सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी एवं वाहिनी के बहादुरी एवं वीरतापूर्ण कार्यों के गौरवमयी इतिहास के बारे में बताया कि 16 वीं वाहिनी की स्थापना 01 दिसम्बर 1964 को किशनगढ़, राजस्थान में हुई थी।
विगत 59 वर्षो मे वाहिनी की तैनाती देश के विभिन्न संवेदनशील राज्यों जैसे- इन्डो-पाक सीमा, जम्मू एवं कश्मीर, नागालैण्ड, आसाम, पंजाब एवं मणीपुर मे हुई, जहां पर जवानों ने बहादुरी से अपनी डियुटीयों का निर्वाहन किया जिसके फलस्वरुप जम्मू एवं कश्मीर में तैनाती के दौरान वाहिनी को वर्ष 2004-05 एवं 2006-07 के लिए दो बार सर्वोच्च परिचालनिक बटालियन ट्रॉफी से नवाजा गया और वर्तमान में वाहिनी की 04 कम्पनियां श्रीकृष्ण जन्म स्थान व शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा की सुरक्षा में तैनात हैं एवं 03 कम्पनियां देश के विभिन्न राज्यों में शान्ति व्यवस्था, चुनाव व जम्मू और कश्मीर में श्री अमरनाथ यात्रा जैसी डियूटीयों का निर्वाहन कर रही है।
डेयरी फार्म स्थित कैम्प के मैदान में इस अवसर पर अन्तर समवाय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया, जिसमें फाइनल मुकाबला मुख्यालय एवं संयुक्त समवाय के बीच में खेला गया, जिसमें संयुक्त समवाय विजयी हुई। संध्या काल में रांची बांगर स्थित वाहिनी मुख्यालय में सांस्कृितिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार 16 बटा० एवं विशिष्ट अतिथि नीरजबाला कमान्डेन्ट नॉर्दन सेक्टर दिल्ली के करकमलो द्वारा किया गया व सांस्कृितिक कार्यक्रम उपरान्त प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गये एवं बड़े खेल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह चौहान , दीपक कुमार, देवेन्द्र सक्सेना, अखिलेश कुमार तरूण कुमार मीणा सुनील कुमार राकेश कुमार व बल के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।