6 दिसंबर के लिए चाक चौबंद रहेगी श्री कृष्ण जन्म स्थान पर सुरक्षा व्यवस्थाएं
मथुरा। अयोध्या स्थित विवादित ढांचे को हिंदूवादी संगठनों द्वारा 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था। तभी से हिंदूवादी संगठन 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मानते हैं। ऐसे में हर बार की ही तरह श्री कृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह मस्जिद पर पुलिस का पहरा अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही रहेगा। श्री कृष्ण जन्म स्थान की ओर आने वाले विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे तथा जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जन्म स्थान पर पारंपरिक रूप से दर्शन एवं पूजा अर्चना प्रतिदिन की तरह जारी रहेगी। जिसमें शासन द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया की कुछ हिंदूवादी संगठन श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं ईदगाह मस्जिद के मामले को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। बताते चलें की श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश कौशिक तथा हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने 6 दिसंबर को गर्भ ग्रह पर दीपदान करने की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर की शांत फिजा में जहर घोलने की कोशिश यदि किसी के द्वारा की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि 6 दिसंबर को कोई भी ऐसा कदम ना उठाएं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। उन्होंने बताया कि हर दिन की अपेक्षा अधिक संख्या में पुलिस बल श्री कृष्ण जन्म स्थान के चारों तरफ मौजूद रहेगा। विभिन्न खुफिया एजेंसियों से भी जिला प्रशासन द्वारा इनपुट लिए जा रहे हैं।