वृंदावन में अब क्यूआर कोड से चलेंगे ई रिक्शा, सुधरेगी यातायात व्यवस्था
वृंदावन। धार्मिक नगरी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा आधुनिक सिस्टम लागू किया गया है। जिसके तहत अब नगर में चलने वाले ई-रिक्शा क्यूआर कोड के माध्यम से चल सकेंगे। मंगलवार को सिस्टम का शुभारंभ एसपी शैलेश कुमार पांडे ने फीता काटकर एवं ए-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विदित रहे नगर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ई रिक्शा चालक समिति लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे। प्रशासन के सहयोग से ई-रिक्शा समिति द्वारा दिल्ली की एक डिजिटल कंपनी के साथ एक ऐसा क्यू आर कोड तैयार किया है। जिसमें ई रिक्शा से जुड़े उसके दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड रूट नंबर आदि सभी जानकारियां फीड होगी। वही ई रिक्शाओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए तीन रूट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें रूट नंबर एक पर मल्टी लेवल पार्किंग से रसियन बिल्डिंग दारूक पार्किंग जुगल घाट चलेंगे। रुट नम्बर 2 सौ सय्या अस्पताल से हनुमान तिराहा, हरिनिकुंज चौराहा, इस्कॉन मंदिर व प्रेम मंदिर तिराहा होते हुए वापस। वही रूट नंबर 3 सौ सय्या अस्पताल से किसीघाट तक बनाया गया है। समिति द्वारा ₹10 और अधिकतम ₹20 किराया निर्धारित किया गया है तथा चार सवारी के साथ ही ई रिक्शा का संचालन करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एसपी शैलेश कुमार पांडे एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार सीओ सदर प्रवीण मलिक आदि का समिति के पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ए-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।