स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों की कार्यशाला आयोजित की गई
महेश शर्मा
धामपुर। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता जन जागृति दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उन्हें सोशल मीडिया के प्रयोग करने तथा स्वच्छता संबंधित जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया गया।समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र वितरित करते हुए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को पुनः सक्रिय किया गया।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन अध्यक्ष रवि कुमार सिंह द्वारा किया गया।उन्होंने अपने संबोधन में वार्ड मेंबरों को सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सहयोग प्रदान करने करने की अपील की।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने जनता और नगर पालिका के मध्य कड़ी के रूप में कार्य करने के लिए समिति के सदस्यों का आह्वान किया।इस अवसर पर समस्त नगर पालिका स्टाफ व नगर के प्रबुद्ध जन एवं समस्त सफाई नायक उपस्थित रहे।