गाईडिंग कैंप का समापन हुआ,आर्दश गाइड व अनुशासित गाइड के रूप में सुमइया फात्मा को चुना
महेश शर्मा
धामपुर। एसबीडी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुए गाइडिंग कैम्प के समापन दिवस का शुभारम्भ स्काउड गाइड के ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इस बीच गाइडिंग की पांचों टोलियों द्वारा टैन्ट का निर्माण किया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार के गैजेटस का निमार्ण किया गया।महाविद्यालय के प्रबन्धक विजय कुमार,प्राचार्या पूनम चौहान व शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा टैन्ट का निरीक्षण किया गया।
निर्णायक मण्डल में डा सुरभि शर्मा,डा रेनू सिंह रहीं।इस दौरान छात्राओं द्वारा टोली के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यकमों में स्वागत गीत,लघुनाटिका,लोकनृत्य, लोकगीत,नाटक आदि शामिल रहे।
कैम्प की प्रशिक्षिका पुष्पा चौहान ने सविता को आर्दश गाइड व अनुशासित गाइड के रूप में सुमइया फात्मा को चुना।इस दौरान इन्हें पुरस्कार भेंट किये गए।कैम्प के समापन में समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।
फोटो समाचार