हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का निर्णय श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में – धर्म रक्षा संघ ने निर्णय पर व्यक्त किया हर्ष
वृंदावन। धर्म रक्षा संघ की एक बैठक वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीभागवत मन्दिरम में महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास त्यागी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाद आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया गया।
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा के इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को मुस्लिम समाज ने सुप्रीम कोर्ट में जो चुनौती दी वहां भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी, अंततः फैसला हमारे पक्ष में ही आया और अब ईदगाह मस्जिद में सर्वे के सारे रास्ते खुल चुके हैं सच अब सामने आने से कोई रोक नहीं सकता। महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास त्यागी महाराज ने कहा कि सनातन समाज के लिए बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि उच्चतम न्यायालय ने भी सर्वे के पक्ष में अपना निर्णय दिया।
धर्म रक्षा संघ के संरक्षक महंत दशरथ दास महाराज ने कहा कि सर्वे का रास्ता साफ होने के बाद होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा मंदिर होने के अकाट्य प्रमाण प्राप्त होंगे। महामंडलेश्वर स्वामी डा.आदित्यानंद महाराज ने कहा कि हमें भारतीय संविधान पर पूर्ण भरोसा है, सर्वे में मंदिर के प्रमाण मिलने के बाद जल्द ही ईदगाह के ढांचे का विध्वंस होगा और नए श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि धर्म रक्षा संघ आने वाले समय में उन सभी तीस हजार मंदिरों के लिए लड़ाई लड़ेगा जिन मंदिरों को मुस्लिम समाज ने ध्वस्त करके मस्जिदों का निर्माण किया है। बैठक में आचार्य बद्रीश महाराज , महामंत्री श्रीदास प्रजापति, महंत देवानंद परमहंस, महंत रामकृपाल दास, स्वामी गोविंद हरी, गोपाल शर्मा, आदि उपस्थित थे।