धरना देकर ई-रिक्शा चालकों की उत्पीड़न रोकने की मांग की
महेश शर्मा
शेरकोट। नगर के ई रिक्शा चालकों ने धरना देकर उत्पीड़न रोकने की मांग की।
कई दर्जन ई रिक्शा चालकों ने रविवार को टेम्पो स्टैंड के निकट एकत्रित होकर धरना दिया। चालकों की मांग है कि जिस तरह उनकी पुरानी ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन की हैं।इनको इसी तरह ही चलने दिया जाए या कम शुल्क पर उनका रजिस्ट्रेशन नगर पालिका स्तर पर कराया जाए। रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।इस दौरान शाहरुख,अर्जुन,सुरजीत,शाजेब, अब्दुल्लाह,आफाक,शमसीद,वाजिद,नवाब,आसिफ, निजामू,शुएब,नासिर,राजवीर,अजलेश,रफीक,फुरकान,आयान, फुरकान,वसीम,अफजाल सैफ अली सहित काफी रिक्शा चालक मौजूद रहे।
Author: Target Tv
Post Views: 36