राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को आवास योजना के बांटे प्रमाण पत्र

Target Tv

Target Tv

राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को आवास योजना के बांटे प्रमाण पत्र

पैलानी। पैलानी तहसील अन्तर्गत सांडी़ गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं ।ग्राम प्रधान पतराखन निषाद व ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित अवस्थी ने जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधित्व अजय प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं अन्य अतिथियों का भी मल्हार्पण व बैच अलंकरण किया गया। वही जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को शपथ दिलाया ‌वहीं‌। गांव की सखी,गेंदिया ,रामदेवी ,चुनकी, आदि महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र सौंपे तथा रामधनी ,संजय, रघुराज आदि को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के प्रमाण पत्र वितरित किए वहीं मंडल अध्यक्ष पैलानी अमित निगम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा प्रत्येक गांव में चलाई जा रही है विकास कार्यों को गांव-गांव जाकर मोदी और योगी सरकार द्वारा किया गया विकास जगजाहिर है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदाहरण है। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब असहाय, किसानों को विकास का पिटारा खोल दिया है वहीं गंभीर बीमारियों के लिए ₹500000 का मुफ्त इलाज विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन व किसान सम्मान निधि इसके उदाहरण है वही जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों के नलकूपों में फ्री बिजली देने के साथ बुंदेलखंड कारिडोर बनाया जा रहा है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं आज मनरेगा का भुगतान खातों से हो रहा है इस गांव के लिए उन्होंने सरकार भेदभाव करती थी केवल दो जिलों में ही बिजली दी जाती थी लेकिन आज हमारी सरकार में 75 जिलों में बिजली दी जा रही है। वही यहां भूरागढ़ व पैलानी में बैराज दिए गए हैं यहां इस गांव में छह सौ शौचालय व पचपन रिबोर ट्यूबवेल को ठीक किया गया है इस दौरान प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष तिंदवारी सुरेंद्र सिंह उर्फ छेद्दू सिंह ,मंडल अध्यक्ष पैलानी अमित निगम, प्रधान मैनादेवीनिषाद ,शिव बली निषाद राकेश सिंह चौहान ,ग्राम प्रधान खरेई गोरेलाल निषाद आलोक तांत्रिक, राहुल अवस्थी, सी ओ सदर अंबुजा त्रिवेदी, चौकी इंचार्ज खपटिहाकला मनोज पांडे, सब इंस्पेक्टर पैलानी चंद्रकांत शुक्ला आदि रहे वहीं पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सांड़ी जैविक समूह ,आर्यावर्त विकास रथ जैसे प्रमुख स्टालों को भी लगाया गया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स