मंडलायुक्त द्वारा मथुरा-वृंदावन नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Target Tv

Target Tv

मंडलायुक्त द्वारा मथुरा-वृंदावन नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

घाटों पर गंदगी व कूड़े के ढ़ेर दिखने पर मंडलायुक्त ने जताई नाराज़गी, निजी कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश

मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस पास वृंदावन परिक्रमा मार्ग और यमुना किनारे चीर, जुगल, केशी, भ्रमर, श्रृंगार आदि घाटों का निरीक्षण किया गया। जगह-जगह काफी गंदगी एवं कूड़े के ढेर लगे पाए गए। जिसे देख सफाई का काम देख रही निजी कंपनी किंग के प्रतिनिधि से सफाईकर्मी की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जबाव न सके। मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को निजी कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर साफ सफाई, नियमित सफाई की चेकिंग, सफाई हेतु अधिक मैनपावर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण मुक्त, ठेला व ढकेल आदि को व्यवस्थित करने, समस्त ठेला व ढकेल को कूड़ादान रखने के निर्देश दिए। निराश्रित गोवंशो को संरक्षित तथा पालतू गोवंशों को सही स्थानों पर रखने के निर्देश दिए।
घाटों का निरीक्षण के पश्चात मंडलायुक्त ने विद्या पीठ चौराहा का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए। नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं श्री ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरुकता की अनूठी पहल के अंतर्गत ‘प्लास्टिक थैले का तुम करो बहिष्कार- कपड़े का थैला लेकर जाओ बाजार’ का अवलोकन किया। विद्या पीठ निरीक्षण के पश्चात उन्होंने चैतन्य विहार के सड़को व आस पास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रेम मंदिर के आस पास एवं छटीकरा रोड़ पर पीडब्ल्यूडी द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने द्वारा नाराजगी जताई गयी। नगरायुक्त को संबंधित अधिकारी के खिलाफ पत्र लिख उ० प्र० शासन को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क मार्ग का कार्य जनवरी तक पूर्ण करे। वृंदावन के निरीक्षण के पश्चात मंडलायुक्त महोदय ने कृष्ण नगर क्षेत्र के घरों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में लोगो से जानकारी ली। क्षेत्र में सफाईकर्मी के न आने और नियमित सफाई न होने की शिकायत पायी गयी। क्षेत्र के सफाईकर्मी को हटाने, संबंधित सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ जोनल अधिकारी को लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण उपरांत मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मथुरा वृंदावन नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं विभिन्न योजना के अंतर्गत प्रस्तावित एवं चल रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। सफाई व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त ने कहा कि शहर में सफाई नहीं दिख रही है। विशेषकर मथुरा-वृंदावन के सभी धार्मिक स्थलों और प्रमुख मार्गों पर सफाई दिखनी चाहिए। 2 लाख घरों में से सिर्फ 10 हज़ार घरों से ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है जो कि बहुत कम है। इसे लेकर मंडलायुक्त ने नगरायुक्त को निर्देश दिए कि सफाई से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर एक्शन प्लान बनाएं। जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम न करें उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। ज्यादा से ज्यादा घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर गभीरता के साथ काम किया जाए। नगर निगम की सभी मशीन वाहनों को दिन में दो बार चलाया जाए। खराब वाहनों को ठीक किया जाए।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स