ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
महेश शर्मा
धामपुर। बुधवार को तहसील धामपुर की ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा के प्रतिष्ठान पर किया गया।जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष इन्दर सिंह चौहान और संचालन महेश शर्मा ने किया।
एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष डा.नरेशपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन की सम्पूर्ण सदस्यता समय से कराई जाये ताकि संगठन की शेष कार्यवाही समय से पूर्ण हो सके। संगठन में सक्रियता बनी रहने के लिये प्रदेश नेतृत्व चार बार बैठकों का आयोजन होना आवश्यक है। एशोसियेशन की सक्रियता के लिये आपस में समन्वय की भावना बनी रहनी चाहिए ताकि ताल मेल बनाकर कार्य किया जा सके।
अन्त में संगठित रहने के लिये सभी सदस्यों ने विभिन बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए।जबकि अग्रिम बैठक 29 फरवरी दिन वृहस्पतिवार,समय प्रात: 11 बजे की जानी निश्चित हुई है।बैठक का स्थान इस बीच निश्चित कर लिया जाएगा।
बैठक में संजय कुमार शर्मा,नरेश गौतम,सुनील कुमार, मुकेश कुमार शर्मा,विकास कुमार,धर्मेंद्र भुईयार,रियाजुल हक प्रिंस,चमन भारद्वाज,सुनील अग्रवाल,सुनील कुमार,परवेज़ दानिश,अनवार अहमद उपस्थित रहे।