निशुल्क चिकित्सा शिविर में सौ मरीजों ने लाभ उठाया
महेश शर्मा
धामपुर। शकुंतला देवी मेमोरियल हास्पिटल के बैनर तले ग्राम बगदाद अंसार में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ हास्पिटल के डायरेक्टर डा.रोहिताश सिंह ने फीता काटकर किया।
शिविर में धामपुर नगर के प्रसिद्ध नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.कमल कुमार व प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञा डा. मेघा पाटील ने सौ मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।जिसमें तीन दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की। साथ ही सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गई।दोनों डाक्टर्स ने बताया कि यह निशुल्क चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह लगाने पर विचार विमर्श चल रहा है।शिविर में हास्पिटल के करीब एक दर्जन स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।
Author: Target Tv
Post Views: 65