गीता में जीवन की हर समस्या का समाधान : देवेंद्र

Target Tv

Target Tv

गीता में जीवन की हर समस्या का समाधान –देवेंद्र

वृन्दावन। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज के वैश्विक आवाहन पर भारतवर्ष के प्रमुख संतो के सानिध्य में संपूर्ण देश में गीता जयंती मनाई गई जिसके तहत आज गीता जयंती के पावन अवसर पर श्री कृष्ण कृपा धाम के तत्वाधान में वृंदावन बाल विकास मंच के सहयोग से आयोजित गीता जयंती परगांधी पार्क में सैंकड़ों विद्यार्थियो, संतों, संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमारों, शिक्षक , एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने सामूहिक रुप से गीता जी के प्रथम ,मध्य तथा अंतिम श्लोक का गायन किया।
इस अवसर पर वासुदेव कृष्ण , दीपक अग्रवाल, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ,आचार्य बद्रीश ,अनूप शर्मा ने भगवत गीता जी की आरती की तथा इस पवित्र ग्रंथ पर माल्यार्पण किया।

गीता जी के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भगवत गीता में जीवन की हर समस्या का समाधान छिपा है यदि मानव किसी भी प्रकार से विषाद में आ जाता है तो उसे भगवत गीता ही रोशनी दिखा ती है। यह विश्व जन समुदाय के मंगल का ग्रंथ है। आचार्य बद्रीश ने कहा कि भगवत गीता का संदेश युगों युगों से लोगों को प्रेम से जीने का संदेश देता है उन्होंने कहा की महाभारत में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेशों से उन्हें से धर्म का मार्ग बताया ।वासुदेव कृष्ण ने कहा कि मानव के हाथ में कर्म करना है फल तो भगवान ही देते हैं अतः हम सभी को अपने जीवन में अच्छे कर्म ही करने चाहिए।

आज के कार्यक्रम मे संजय शर्मा,मीना अग्रवाल, इंद्रपाल, डॉक्टर दल वीर सिंह, मनीषा, पूनम, करिश्मा, सारिका ,पुष्प लता, छाया, सरला,रचना, रजनी, प्रियंका, सुनील, अमित तोमर, , श्याम तिवारी, भोजराज ,मोहन,विजय प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव कृष्ण ने किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स