नगरपालिका द्वारा नगर को साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिए जनसंवाद कार्यकम का आयोजन किया
महेश शर्मा
धामपुर। नगरपालिका द्वारा नगर को साफ सुथरा एंव सुन्दर बनाने के लिए जनसंवाद कार्यकम का आयोजन किया गया।
इस दौरान गणमान्य लोगों ने नगर की सफाई व्यवस्था,पेयजल आपूर्ति,ग्रहकर एंव अन्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुये अनेक सुझाव दिये।पालिका प्रशासन ने आगामी एक जनवरी 24 से नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एंव पकडे जाने पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी।
नगरपालिका प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यकम मे दिलशाद कॉलोनी निवासी फरीदुर्रहमान ने कहा कि पहले की अपेक्षा नगर की सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार हुआ है। उन्होंने स्वच्छता के लिए नगरवासियों से सुविधाओं को कम कर पॉलिथीन पर रोक लगाने का आहवान किया।साथ ही नगर के प्रत्येक वार्ड में चार-पांच बुद्धिजीवी लोगों की कमेटी बनाने का सुझाव रखा।
डॉ संजय भटनागर ने कहा कि धामपुर पहले से ज्यादा स्वच्छ हो रहा है,उन्होने नगरवासियों से सफाई की गाड़ी निकलने के बाद सड़क पर कूड़ा न डालने की अपील के साथ ही पॉलिथिन पर रोक लगाने के लिये छोटे ठेले वालों पर जुर्माना के स्थान पर बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई का सुझाव दिया।
शिक्षक नेता यशपाल तुली ने नगर में जल तथा प्रकाश व्यवस्था पहले से बढि़या होने की बात कहते हुये नगर पालिका से शिकायतों के समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर जारी करने का सुझाव रखा।इस पर चेयरमैन रवि चौधरी ने नगरवासियों से सीधे उनके मोबाइल नम्बर पर समस्या का सुझाव देने का आहवान किया।
व्यापारी संजीव अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा फागिंग से पहले सूचित करने का अनुरोध किया ताकि खाधय पदार्थ विक्रेता फागिंग से पहले अपने सामान को ढक सकें।
उदित बंसल ने नगीना चौक से लेकर आरएसएम तिराहे तक डिवाइडर बनाने,सीवर लाइन का सुझाव दिया।इस प्रस्ताव पर ईओ सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जल निगम के द्वारा सीवर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।इसके लिये सुहागपुर में वाइट बनाया जायेगा।आगामी 2 वर्ष में कार्य शुरू हो सकता है।
चिकित्सक सी के सिंह ने नगर में प्रवेश करने वाले मार्गो तथा पिंडदान स्थलों के आसपास गंदगी की शिकायत दर्ज कराई। जबकि शंकर लाल शर्मा,डॉ संजय भटनागर,आचार्य दिनेश चंद्र भारद्वाज,मनोज गुप्ता,विपुल जैन,संजीव जैन,अजय अग्रवाल, पिंटू,सुनील गुप्ता,ललित गर्ग, विकास अग्रवाल,शहर पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद कमर,गुरुशरण सिंह मोहन,अनिल शर्मा एड., सुरेश चंद्र अग्रवाल,विभु बंसल, डॉ एसके राजपूत,अंकित अग्रवाल,दीप सौरभ,मनोज जोशी,कैलाश मित्तल,मनोज अग्र.,संतोष राजपूत,मुकेश, मुकुल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।