हुसैनपुर गांव में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न
महेश शर्मा
धामपुर। भारत सरकार और राज्य सरकार के आदेशों के क्रम में 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन बुधवार को ब्लॉक बुरहनपुर के स्योहारा स्थित ग्राम हुसैनपुर में पहुंची।इस दौरान प्रधानमन्त्री का लाइव भाषण उपस्थित लोगों को सुनवाया गया।
माइक्रो प्लान के अनुसार यात्रा का बुधवार को विधायक अशोक राणा की अध्यक्षता में उक्त गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ लें।किसी को कोई अगर दिक्कत हो तो तत्काल मेरे से बात करें।सरकार द्वारा हर गरीब को आवास दिया जा रहा है।किसानों,युवाओं,महिलाओं आदि सभी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।समूहों द्वारा बढ़िया काम किया जा रहा है।
इस दौरान स्योहारा ब्लॉक के प्रमुख उज्जवल प्रसाद द्वारा और बीडीओ राम कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उज्जवल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।उक्त ग्राम सभा में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पूरे ब्लॉक के सभी विभागों के प्रमुख द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं का बखान किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा डॉ बीके स्नेही ने बताया कि शासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिनमें से मुख्यतः आयुष्मान गोल्डन कार्ड और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम है। जिनके द्वारा सभी जन सामान्य को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम/ स्कूल हेल्थ कार्यक्रम,सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री वंदन योजना,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना,मिशन इंद्रधनुष,कोविड टीकाकरण,हैल्थ वैलनेस सेंटर योजना,जननी शिशु सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य योजना,राष्ट्रीय टीकाकरण योजन आदि प्रमुखता से योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिनका सभी लोग बढ़-चढ़कर लाभ लें और शासन की मंशा के अनुरूप लाभ लेकर अपना भला करें।
इस दौरान योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को विधायक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बीपीएम प्रमोद कुमार, सीएचओ अमित कुमार,क्षेत्रीय एएनएम,संगिनी,आशा आदि भी उपस्थित रही।