नगर पंचायत में गंदगी,कबाड़ पडा देख भड़के, एडीएम

Target Tv

Target Tv

ADM ने किया नगर पंचायत बढ़ापुर का औचक निरीक्षण

बढ़ापुर: ADM बिजनौर, उपजिलाधिकारी  द्वारा नगर पंचायत बढ़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर पंचायत कर्मचारियों को अपरजिलाधिकारी की नाराजगी का सामना करना पड़ा साथ ही अपरजिलाधिकारी द्वारा पंचायत कार्यालय परिसर में साफ सफाई व कबाड़ एवं अभिलेखों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
गुरुवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार ने नगर पंचायत बढ़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पंचायत परिसर में पानी एवं गंदगी को देखकर अपर जिलाधिकारी भड़क गए जिसके चलते हुए मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना व अन्य पंचायत कर्मचारी को साफ सफाई के विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा पंचायत कार्यालय परिसर में जगह-जगह पर डाले गए कबाड़ को एकत्रित कर एक चिन्हित स्थान पर डालकर उनका डिस्पोजल करने के दिशा निर्देश जारी किए गए। पंचायत कार्यालय में अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर तैनात स्थाई सफाई कर्मचारियों के पंजिका रजिस्टर में कमी पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी खासे नाराज नजर आए। जिसके चलते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही नगर पंचायत बढ़ापुर के भीतर शीत लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलाव एवं रैन बसेरे के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए नगर पंचायत बढ़ापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना लिपिक मदनपाल सिंह व पंचायत कर्मचारी योगेश कुमार हरीश कुमार नीरज कुमार मुनेश कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।
इस बाबत जब अपर जिला अधिकारी प्रशासन बिजनौर विनय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बढ़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही समय-समय पर नगर पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स