साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्मदिन पर वात्सल्य ग्राम में 3 दिवसीय षष्टीपूर्ति महोत्सव
षष्टीपूर्ति महोत्सव में राजनीतिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक हस्तियां होंगी शामिल
वृंदावन। राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली हिंदूवादी नेता और धर्मगुरु साध्वी ऋतंभरा का 60वां जन्मोत्सव उनके आश्रम वात्सल्य ग्राम में 1 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम और खास लोगों के आने का सिलसिला 30 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से होगी जिसका सिलसिला सोमवार तक चलेगा जिसके चलते प्रशासन ने आज वात्सल्य परिसर में इन सभी हस्तियों के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया।
साध्वी सत्यप्रिया ने बताया कि साध्वी दीदी मां ऋतंभरा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर 3 दिवसीय षष्टीपूर्ति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 दिसंबर को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और 31 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह एवं 1 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए वात्सल्य ग्राम पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां पर समविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पण समारोह के बाद मंचीय के कार्यक्रम होगा। वहीं साध्वी सत्यप्रिया ने बताया कि इनके अलावा महोत्सव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होगें। वहीं आध्यात्मिक हस्तियों में स्वामी परमानंद गिरी जी, स्वामी अवधेशानंद जी, बाबा रामदेव, बालकृष्ण योगी जी, संत विजय कौशल भी मौजूद रहेंगे, इसके अलावा कई सांस्कृतिक हस्तियां भी शामिल होंगी।