दो भाइयों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा

Target Tv

Target Tv

   दो सगे भाइयों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा

बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थानीय पुलिस ने मारपीट गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने व दहेज अधिनियम के मुकदमे में वांछित चल रहे दो सगे भाइयों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किये है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर राजमल निवासी तिरलोकी उर्फ तिरलोक पुत्र राजे सिंह व लक्की पुत्र राजे सिंह के खिलाफ थाना बढ़ापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 110/2023 धारा 323,504,506 व 3/4 दहेज अधिनियम में दोनो सगे भाई नामजद आरोपी है जिनकी गिरफ्तारी के लिये बढ़ापुर पुलिस लगातार प्रयासरत है परन्तु दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के बाद न्यायालय द्वारा दोनो भाइयो के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका था। परन्तु गैर जमानती वारंट भी जारी होने के बाद भी दोनों भाइयों ने न्यायालय या पुलिस के समक्ष भी आत्मसमर्पण नही किया। जिस कारण गत दिनांक 16/12/2023 को न्यायालय जे एम नगीना बिजनौर द्वारा धारा 82 सीआरपीसी फरार व्यक्ति के विरुद्ध उदघोषणा का आदेश जारी किए जाने के बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त तिरलोक व लक्की पुत्रगण राजे सिंह निवासी ग्राम मुकंदपुर राजमल के मकान पर नियमानुसार नोटिस चस्पा किये गये। नोटिस चस्पा किये जाने के बाद से अभी तक भी आरोपी फरार चल रहे हैं।
इस बाबत वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकदमे में फरार चल रहे तिरलोक व लक्की के मकान धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किये गए हैं। आरोपी अभी भी फरार है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स