अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में खड़े विद्युत पोल पर टंगी
बढ़ापुर: नकटा नदी के पुल के समीप एक स्विफ़्ट डिजायर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में खड़े एक विद्युत पोल पर टँग गई जिस कारण गाड़ी को देखने के लिये मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ को हटाकर गाड़ी को निकालने का प्रयास कर रही थी।
बताया जा रहा है कि नगर की सीमा से सटकर बहने वाली नक्शा नदी के पुल के समीप शनिवार को देर शाम एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या UK07DU9539 जो कि थाना बढ़ापुर से बढ़ापुर की औऱ आ रही थी अचानक पुल के समीप पहुचने पर डिजायर अनियंत्रित हो गई तथा सड़क किनारे लगी रैलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि जहां पर गाड़ी खड़ी थी वहां पर खड़े विद्युत पोल पर जाकर गाड़ी टँग गई। जिस कारण गाड़ी चालक व उसका साथी गाड़ी से कूदकर मौके से भाग गए। जानकारी करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर अरब निवासी कामिल पुत्र भूरा व फाजिल पुत्र इकरार गाड़ी में सवार थे जोकि गाड़ी खाई में गिरने के बाद मौके से भाग गए। गाड़ी सड़क किनारे पोल पर टँगने के कारण कोतुहल का विषय बन गई। जिस कारण देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुची बढ़ापुर पुलिस लोगों को हटाकर गाड़ी को उतारने का प्रयास करने लगी। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी विद्युत पोल पर ही टँगी थी।