साहित्यकार श्रद्धेय दुष्यंत त्यागी की पुण्यतिथि पर काव्य संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन
नजीबाबाद। अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में देश के महान साहित्यकार श्रद्धेय दुष्यंत त्यागी की पुण्यतिथि पर काव्य संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
अभिव्यक्ति के संस्थापक/अध्यक्ष प्रदीप डेजी के निवास पर आयोजित हुए समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ जीएसटी अधिवक्ता, समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी राकेश गर्ग ने की और मुख्य अतिथि के रूप में बरेली से पधारे आकाशवाणी नजीबाबाद के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेश गौड़ की उपस्थिति वंदनीय रही । प्रसिद्ध गायक मोहन कुमार की संगीतमय प्रस्तुति ने आयोजन में चार-चांद लगा दिए । इस बार दुष्यंत सम्मान 2023 बिजनौर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण कुमार पाठक को और धामपुर से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार अनिल शर्मा अनिल को अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया । इस अवसर पर
प्रदीप डेजी ने कहा कि दुष्यंत जी की ग़ज़लों में जीवन का सार है । आंसू भरी कहानी है पीड़ा का ज्वार है ।। जिंदा रहेंगे हम सभी की लेखनी में वो । है ढेर सारा उनको नमन और प्यार है ।। समारोह का सफल संचालन प्रदीप डेजी ने किया ।
इस अवसर पर नीरज सिंघल, राजेश मिश्रा राजू, कृष्ण कुमार पाठक , अनिल शर्मा अनिल ,जयप्रकाश जोली जसवंत सिंह प्रकाश जितेंद्र कक्कड़, प्रमोद शर्मा प्रेम, भागीरथ सिंह, आचार्य रवि शास्त्री, सत्येंद्र गुप्ता, टीकम सिंह, देव पुत्र गंधर्व, कर्मवीर सिंह एवं नमनदीप गिलोत्रा बढ़ापुर आदि ने भी सुंदर काव्य पाठ किया। इस अवसर पर श्याम तिवारी, शिवकुमार माहेश्वरी, विपिन मेहरा, संजीव माहेश्वरी, रवि सर्राफ, प्रभात जाखेटिया, पंकज धीमान, रविंद्र काकरान, जयप्रकाश शर्मा, अरुण गुप्ता पंकज अग्रवाल, सुषमा जैन और दिनेश खन्ना आदि ने विचार रखे।