मारुति वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
बढ़ापुर: नगीना बढ़ापुर मार्ग पर मारुति वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उचित उपचार के लिए सीएचसी भिजवा दिया। जहाँ पर युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी इक्तिशाद पुत्र बुंदु बुधवार को देर शाम पल्सर बाइक से नगर के बाजार से सामान की खरीदारी के लिए आ रहा था। जिस समय वह त्योपुर बिजलीघर के पास मोड़ पर पहुँचा तो बढ़ापुर की औऱ से आ रही एक मारुति वैन संख्या DL9CAG0392 टकरा कर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। राहगीरों द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना थाना बढ़ापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को उचित उपचार के लिये सीएचसी नगीना भेज दिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक के दाहिने पैर की हड्डी टूट कर मांस से बाहर आ गई थी साथ ही सड़क पर टकराने के कारण युवक के सिर में चोट बताई जा रही है। जबकि मारुति वैन में सवार सवारी व चालक वैन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। जिसके चलते हुए सूचना पर पहुँची पुलिस ने मारुति वैन व बाइक को कब्जे में लेकर थाना बढ़ापुर ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नही मिल पाई थी।