गोली मारकर युवक का शव हाईवे पर फेंका

Target Tv

Target Tv

      गोली मारकर युवक का शव हाईवे पर फेंका

मथुरा। गुरुवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह के निकट एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मामला कस्बा फरह के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां अल सुबह लोगों ने सड़क किनारे युवक का रक्त रंजित शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार सीओ रिफाइनरी आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मृतक के एक गोली छाती में तथा दूसरी गोली उसकी गर्दन में लगी हुई बताई गई है। घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा भी की गई है। पुलिस के अनुसार संभवत युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने मृत्यु युवक के विषय में आसपास के क्षेत्र में भी जानकारी करने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। फिलहाल पुलिस ने मृत युवक के शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स